फगवाड़ा: रेलवे स्टेशन पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पहुंचने पर भाजपा वर्करो की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर साबका केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ, अनीता सोम प्रकाश और पूर्व मेयर अरुण खोसला भी पहुंचे।
इसके साथ ही मंडल प्रधान अनुराग मानखंड की अध्यक्षता में भी मंडल सदस्यों की ओर से स्पीकर का स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए पूर्व मेयर अरुण खोसला ने बताया कि स्पीकर ओम बिरला लवली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के तहत शामिल होने के लिए आए हैं। जिसके चलते फगवाड़ा पहुंचने पर भाजपा वर्करो की ओर से उनका स्वागत किया गया