फगवाड़ाः गांव रावलपिंडी के नजदीक देर रात दो भीषण सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भूसे से भरी ट्रॉली लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने टक्कर मार दी। वहीं बाइक चालक भी घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया और इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घायल ट्रैक्टर चालक की पहचान अमनदीप निवासी गांव पलपोता के रूप में हुई है। अमनदीप के सिर पर गंभीर चोट लगी है। जबकि कार में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और बाइक सवार भी घायल हुआ है। थाना रावलपिंडी के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया उन्हें रात सूचना मिली कि रावलपिंडी अड्डे के पास वाहनों की टक्कर हुई है। जिसके बाद वह तुरंत पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तो पता चला कि इनोवा कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर हुई थी।
एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि कार में तीन युक्क सवार थे जो ट्रैक्टर चालक समेत गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल फगवाड़ा भेजा। लेकिन कार सवार युवक सिविल अस्पताल की बजाए किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए। जोकि पुलिस के सामने नहीं आ रहे है। पुलिस टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
