18 नौजवानों को करवाया मुक्त
फगवाड़ाः कपूरथला के शहर फगवाड़ा में पलाही रोड स्थित नशा छुड़ाओ केंद्र पर हेल्थ विभाग और पुलिस प्रशासन ने रेड की। इस दौरान विभाग ने नशा छुड़ाओं केंद्र से 18 व्यक्तियों को छुड़वाया है। दरअसल, पुलिस ने सिविल अस्पताल की टीम को साथ नशा छुड़ाओं केंद्र में छापेमारी की। जहां नाजायज तौर पर चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र से 18 व्यक्तियों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान नशा छुड़ाओ केंद्र को सील कर बंद कर दिया गया।
नशा छुड़ाओ केंद्र पर की गई रेड को लेकर डीएसपी फगवाड़ा ने बताया के उक्त नशा छुड़ाओ केंद्र नाजायज तौर पर चलाया जा रहा था जिस पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गलत दवाइयां और सरकारी हस्पताल की दवाइयां भी बरामद की गई है। जिनको सील कर दिया गया। डीएसपी ने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जाएगी। दूसरी तरफ नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती मरीजों ने बताया कि उनसे 10 से 15 हजार पर महीने के लिए जाते हैं पर उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की जाती है। एक व्यक्ति ने शरीर पर लगी चोट के निशान भी दिखाए और आप बीती भी मीडिया को बताई।
वहीं सिविल अस्पताल के एमरजैंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि को पुलिस प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई थी। जिसके चलते उनकी टीम मोके पर पहुंचकर जो दवाइयां मिली थी उनको सील कर दिया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।