फगवाड़ाः अमृतसर से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर में फगवाड़ा के नेशनल हाईवे पर अचानक आग लग गई। इस घटना के दौरान हाईवे पर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा हैकि ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, टैंकर में अत्यधिक ज्वलनशील रसायन भरा था।
गनीमत यह रही कि आग ट्रक के फ्रंट हिस्से पर लगी थी और समय रहते दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार, डेरा बासी से HCL कंपनी के लिए अमृतसर जा रहा रजिस्ट्रेशन नंबर PB-65L-1975 वाले टैंकर से अचानक धुआं निकलने लगा। ड्राइवर पवन कुमार ने टैंकर के केबिन से धुआं उठता देख गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और तुरंत फगवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) और दमकल विभाग की टीम को सूचित किया। वहीं मौके पर पहुंची पीसीआर टीम के इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वह और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
फायरमैन दीपक कुमार की अगुवाई में फगवाड़ा दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया। प्रशासन ने कहा कि गनीमत यह रही कि आग टैंकर के तेजाब वाले हिस्से तक नहीं फैली। वहीं ड्राइवर पवन कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण टैंकर की पावर लाइनों में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने कहा कि धुआं दिखने से पहले गाड़ी की बिजली तारों में चिंगारियां निकल रही थीं। चश्मदीदों ने ड्राइवर की सूझ-बूझ और तत्परता की सराहना की। आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
