गाड़ी पर लगा था तरना दल दोआबा जत्थेबंदी का स्टिकर, पिस्टल कवर से चाकू बरामद
फगवाड़ाः कपूरथला जिले के फगवाड़ा जीटी रोड पर चिकन की दुकान के बाहर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर निहंग सिंह का बाणे में बैठे फर्जी व्यक्ति को निहंग सिंहों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। दरअसल, देर रात उक्त फर्जी निंहग सिंह महिला के साथ चिकन व शराब पी रहा था। इस मामले की जैसी ही जानकारी फगवाड़ा सिख जत्थेबंदियों को मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उसने उनके साथ हाथापाई की और किरपान निकाल पर उन पर हमला करने की कोशिश की।
मामले की जानकारी देते हुए सिख जत्थेबंदी के हैप्पी ने बताया कि उन्हें दूसरे शहर से फोन आया था। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने फोन पर बयाया कि फगवाड़ा जीटी रोड पर एक चिकन दुकान के बाहर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है। जिसके पर तरना दल दोआबा निहंग सिंह जत्थेबंदी का नाम लिखा हुआ है। उस गाडी में एक बाणा-धारी आदमी एक महिला के साथ मीट और शराब का सेवन कर रहा है। लोगों ने उसकी किरपान और एक नकली पिस्टल छीन लिया। देर रात 11 बजे तक चिकन की दुकान के बाहर हंगामा होता रहा। वहां पर लोगों ने उसके कपड़े उतरवा लिए नंगा गाड़ी में बैठाया। जिसको फगवाड़ा की सीख जत्थेबंदी ने पकड़ा और खूब हंगामा हुआ।
जत्थेबंदियों ने कहा कि यह व्यक्ति सिखों की बदनामी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब वे जीटी रोड पर चिकन की दुकान पर पहुंचे तो एक महिला का साथ गाड़ी में बैठा था। जब उसे पकड़ने लगे तो उसने उन पर तलवार से हमला करने की कोशिश की। बाद में उसने नकली पिस्तोल निकाल उनको डराने की कोशिश की तो लोगों उससे किरपान और पिस्टल का कवर छीन लिया। जिसमें उसने एक तेज धार चाकू रखा हुआ था। मौके पर सिख जत्थेबंदी के लोगों ने उसने जो नीले रंग चोला पहना हुआ उतरवाया। जत्थेबंदियों ने व्यक्ति के गले में पहनी हुई छोटी किरपान को भी उतरवाया।
वहा पर मौजूद लोगों की से उसकी छितर परेड भी की। काफी समय तक उसको गाड़ी में नंगा ही बिठा कर रखा। उसने अपना नाम सुरिंदर सिंह बताया उसने अपने गांव का नाम बताया जो जिला होशियारपुर में पड़ता है। हंगामा होने के बाद व्यक्ति ने कैमरे के आगे अपनी गलती की माफी भी मांगी। उसने कहा आगे से ऐसा नहीं करुंगा। जब उससे पूछा गया कि यह महिला कौन है उसके बारे में उसने कहा यह मेरी रिश्तेदार है। जब उसके बारे में महिला से पूछा गया उसने बताया उसने मुझे बसरा पैलेस के बाहर से उठाया है। मुझे इसके पास किसी महिला ने भेजा है।
इसके लिए मुझे पैसे मिलने थे। वहा मौजूद लोगों ने थाना सिटी पुलिस की एसएचओ ऊषा रानी को फोन किया। उन्होंने एसआई दर्शन सिंह भट्टी को मौके पर भेजा दर्शन सिंह उसको और गाड़ी को थाने ले गया। वहीं पुलिस ने मौके पर माहौल को शांत करवाया। सिख जत्थेबंदी के लोगों ने कहा कि इस पर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि आगे से सिखों का बाणा पहन इसका कोई निरादर न कर सके। उन्होंने कहा इसने सिखों की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है, इस पर सख्त कार्रवाई की जाए।
