फगवाड़ा: पंजाब में पिछले कुछ समय से सिविल अस्पताल में हाथापाई होने की घटनाएं सामने आ रही है। लगातार बढ़ रही यह घटनाएं चिंताजनक है, जो प्रशासन की कार्रगुजारी पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। वहीं ताजा मामला फगवाड़ा के सिविल अस्पताल से सामने आया है। जहां उस समय गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला जब गांव पंडोरी में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
#Phagwaranews: जंग का मैदान बना Civil Hospital, तेजधार हथियारों से व्यक्ति पर किया हमला
NEWS:https://t.co/zYx3uMZ8HM#PhagwaraNews #CivilHospitalPhagwara #तेज़धारहथियार pic.twitter.com/vRgBBxq3BF— Encounter India (@Encounter_India) July 30, 2025
परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए तो वहीं इलाज के दौरान हमलावर दोबारा वहां पहुंच गए और इमरजेंसी में घुसकर तेजधार हथियारों से दोबारा उस पर हमला कर दिया। जिससे घायल की हालत और ज्यादा नाजुक हो गई। घायल की पहचान बलालों गांव के निवासी दयाल चंद के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह पंडोरी गांव में किसी व्यक्ति से मिलने गया था, जहां उस पर हमला किया गया। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसके टांके लगाए जा रहे थे और पट्टियां की जा रही थीं।
तभी 7-8 नौजवान आए और उस पर दोबारा हमला कर दिया। उन्होंने उसे काफी गंभीर चोटें पहुंचाई। इस मामले की जांच सिटी पुलिस द्वारा की जा रही है। थाना सदर के एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि पंडोरी गांव में हुए हमले के संबंध में पुलिस ने सोनू बलालों और उसके साथियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। इस संबंधी अस्पताल में इमरजेंसी स्टाफ का कहना है कि इमरजेंसी में सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। इस तरह की वारदात से अस्पताल स्टाफ को भी नुकसान पहुंच सकता है।