कपूरथलाः फगवाड़ा शहर में आज सुबह बस स्टैंड पुल के ऊपर भयानक हादसा हो गया। जहां भीषण सड़क हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान 8 वर्षीय रणवीर निवासी जमालपुर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस अधिकारी सुखमनजीत सिंह ने कहा कि उन्हें फोन आया था कि बस स्टैंड के ऊपर किसी बाइक का एक्सीडेंट हुआ है। जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे।
जब उन्होंने देखा कि सड़क पर एक बच्चा गंभीर घायल हालत में पड़ा था, जिसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं एंबुलेंस चालक ने कहा कि माता-पिता के साथ बच्चा बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान सड़क हादसे में बस के नीचे आने से बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।