फगवाड़ा न्यूजः गांव पाष्टा के सरकारी स्कूल में खेल के दौरान एक बच्चा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल के मैदान में फुटबॉल खेलते समय तीसरी कक्षा के छात्र की टांग टूट गई। घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती करवाया गया।
पीड़ित बच्चे के पिता संजय शर्मा ने बताया कि उनका बेटा स्कूल में खेलकूद गतिविधियों में भाग ले रहा था, जब यह हादसा हुआ। फुटबॉल खेलते हुए बच्चे की टांग में गंभीर चोट लग गई। स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि उस समय ब्लॉक स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को अभ्यास (रिहर्सल) करवाई जा रही थी।
इसी दौरान दो बच्चे आपस में टकरा गए, जिसमें एक बच्चा गिर गया और दूसरा उसके ऊपर गिर गया, जिससे एक बच्चे की टांग में फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे की टांग में गंभीर चोट है, लेकिन उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की मांग की है।