फगवाड़ाः कपूरथला जिले के फगवाड़ा में घर के बाहर खड़ी गाड़ी और बाइक को आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पलाही रोड न्यू विश्वकर्मा नगर में घर के बाहर खड़ी कार, मोटरसाइकिल और अन्य कीमती सामान अचानक आग की चपेट में आ गए। यह घटना उस समय हुई जब घर की मालकिन रजनी अपने परिवार सहित घर के अंदर मौजूद थीं। रजनी ने बताया कि अचानक घर के भीतर जलने की बदबू आने लगी। जिसके बाद जब उसने बाहर आकर देखा तो कार में भीषण आग लग चुकी थी।
आग इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में पास खड़ी मोटरसाइकिल, घर के बाहर लगे एसी, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सामान भी इसकी चपेट में आ गए। परिवार के अनुसार घटना से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया। रजनी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही परिवार ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही आग बुझाने दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक तक काफी नुकसान हो चुका था।