फगवाड़ाः त्यौहारी सीजन को लेकर पुलिस शहर में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर क्राइम का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। इस पर पुलिस लगाम कसने में नाकाम नजर आ रही है। यही कारण है कि हमलावारों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह आए दिन शहर में गोलियां चलाकर दहशत का माहौल लोगों में पैदा कर रहे है।
सरपंच की दुकान पर फाय/रिंग करके हमलावार फरार
NEWS :https://t.co/CzJw09sW98#PunjabNews #FiringIncident #CrimeNews #PoliceInvestigation #LawAndOrder #BreakingNews #EncounterNews #VillageTension pic.twitter.com/eKnl8dCFbS— Encounter India (@Encounter_India) October 16, 2025
वहीं ताजा मामला गांव बोहानी में सामने आया है जहां बुधवार रात को मौजूदा सरपंच की दुकान पर दो अज्ञात हमलावरों ने 6 राउंड फायर किए। इस घटना में 4 गोलियां दुकान के शटर को भेद गईं हैं जबकि 2 मिस फायर हुई हैं। गांव बोहानी के सरपंच भूपिंदर सिंह ने बताया कि सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान में चार जगह छेद हो रखे थे। उन्होंने बताया कि जब दुकान के अंदर जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक की तो मालूम हुआ कि मुंह पर कपड़ा बांधे दो लोग मोटरसाइकिल पर आए तथा उन्होंने दुकान पर फायर किए।
सरपंच भूपिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना रावलपिंडी पुलिस को दी। थाना रावलपिंडी फगवाड़ा के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें गांव बोहानी के सरपंच द्वारा सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर उन्होंने चार राउंड और दो मिस फायर बरामद किए हैं और आगे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना रात 1:06 मिनट की है, हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और फायरिंग का कारण भी अभी पता नहीं लग पाया है क्योंकि सरपंच के अनुसार उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।