फगवाड़ाः बस स्टैंड के पुल पर 2 ट्रक में टक्कर हो गई। इस दौरान दोनों चालकों में हाथापाई हो गई। वहीं घटना को लेकर पुल पर लंबा जाम लग गया। दरअसल, बस स्टैंड के पुल पर लुधियाना से फगवाड़ा आ रहे ट्रक आपस में टकरा गए। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर हाथापाई के आरोप लगाए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं मौके पर पहुंची एसएसएफ टीम ने इस हादसे का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एक ट्रक हरियाणा का है और एक ट्रक पंजाब की कोका कोला कंपनी का है। वहीं हरियाणा के ड्राइवर ने बताया कि पंजाब के ड्राइवर ने उसके ऊपर चाकू और रोड से हमला किया।
वहीं पंजाब के ड्राइवर का कहना है कि एक तो हादसे में गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और ऊपर से 5 से 6 लोगों ने उस हमला कर दिया। इस सड़क हादसे के दौरान एक कार चालक अपनी कार को साइड में लगाकर खड़ा था। ऐसे में हरियाणा ट्रक ड्राइवर ने उस पर भी अपना ट्रक मारकर भागने की कोशिश की थी। इस मामले की पूरी जानकारी एसएसएफ टीम ने फगवाड़ा थाना सिटी के अधिकारियों को दे दी है और मौके पर पहुंचकर इन दोनों को फगवाड़ा थाना सिटी में ले जाया गया है।
वहीं हरियाणा के ड्राइवर ने कहा कि वह शीशा टूटने के पैसे देने के लिए तैयार था, लेकिन उसके साथी के साथ मारपीट करते हुए उसकी बाजू की हड्डी तोड़ दी। अब मांग है कि घटना में घायल साथियों का उपचार करवाया जाए। ट्रक ड्राइवर अमनवीर सिंह ने कहा कि हरियाणा का ट्रक ड्राइवर ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान कार को हिट करता हुआ उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके बाद उसने गाड़ी का पीछा किया और रोका तो ट्रक ड्राइवर ने उसकी गाड़ी की चाबी निकालकर मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं पुलिस कर्मी की मदद से उसकी चाबी वापिस दिलवाई गई। वहीं चाकू से हमले करने को पीड़ित ने बे-बुनियाद बताया।
वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें 112 पर हादसे की सूचना मिली थी कि 2 ट्रकों में टक्कर हो गई। जिसमें हरियाणा के गुरनाम नामक व्यक्ति का ट्रक है। ड्राइवर ने कार को हिट करते हुए अन्य कोका कोला कंपनी के ट्रक को हिट कर दिया। पता लगा कि जिसके बाद हरियाणा के ड्राइवर सहित 5 से 6 लोगों ने पंजाब के ट्रक ड्राइवर पर हमला कर दिया। पुल पर लगा जाम खुलवा दिया गया है और दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।