फगवाड़ाः गांव बोहानी में जालंधर के हरिंदर सिंह लाडी ने सुखविंदर राम के साथ मामूली विवाद के दौरान हवाई फायर किया गया। वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटनास्थल पर मौजूद अमरीक सिंह ने बताया कि वह बाहर खड़े थे, तभी एक युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा और कुछ युवकों के साथ गाली-गलौज करने लगा। कुछ ही देर बाद युवक ने हवाई फायर किया और फरार हो गया।
इस मामले में पुलिस ने बीते दिन मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। वहीं आज पुलिस ने आरोपी हरिंदर सिंह लाडी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी माधवी शर्मा ने बताया कि 28 दिसबंर को दोपहर करीब 1.30 बजे सुखविंदर राम की दुकान पर हरविंदर सिंह उर्फ लाडी आया और उनसे बात करते हुए हरिंदर ने गालियां निकालते हुए मारना शुरू कर दिया। इस दौरान अन्य दुकानदारों ने दोनों में बीच बचाव किया। इस दौरान हरविंदर सिंह उर्फ लाडी ने सुखविंदर राम को जान से मारने की धमकी दी, जो करीब आधे घंटे बाद रिवॉल्वर लेकर वापस आया।
जिसके बाद सुखविंदर राम डर गया और अपनी दुकान में घुसने लगा, तो हरविंदर सिंह उर्फ लाडी ने उस पर गोली चला दी और अपनी स्कूटर पर सवार होकर भाग गया। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 102 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है और उसे माननीय कोर्ट में पेश करके पुलिस कस्टडी में लिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से और भी खुलासे होने की संभावना है।