पंजाब (फगवाड़ा): फगवाड़ा की सियाल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर कुछ युवको द्वारा दुकानदार पर हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हमला ए.सी. को बदलाने के मामले में हुआ। जिसके दोरान युवकों ने दुकानदार के साथ हाथापाई की।
जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार ने बताया कि करबी दो साल पहले उसकी दुकान से युवक ने ए.सी. खरीदा था जिसकी पैमेंट भी उसने पूरी नहीं दी है। आज दुकानदार को नोजवान का फोन आया कि उसका ए.सी. सही काम नहीं कर रहा। दुकानदार ने कहा कि वह कंपलैंट डाल दें, क्योंकि इसकी गारंटी कंपनी देती है दुकानदार का इसमें कोई रोल नहीं होता। इसके बाद युवक उसे धमकियां देने लगा।
इसके बाद युवक अपने साथियों सहित दुकान पर ए.सी. लेकर आ गया। दुकानदार ने उन्हैं कहा कि हमने दुकान के बाहर लिखकर लगाया हुआ है कि सामान की गारंटी कंपनी की होती है दुकानदार की नहीं। इसके बाद युवक ओर उसके साथियों ने दुकानदार पर हमला कर दिया ओर उनकी दुकान के सामान की भी तोड़-फोड़ की। दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी उसने दुकान से वाशिंग मशीन खरीदी थी जो उसने दो बार बदलवाई थी।
दुकानदार का इलाज कर रही महिला डाक्टर ने बताया कि उनके पास एक मरीज़ सुनील सयाल आया था। जिनके साथ मारपीट के मामले में उन्हैं कुछ गहरी चौटें भी आई थी। हमनें इनकी एमएलआर काटकर पुलिस को इसकी सुचना दे दी है।