फगवाड़ाः पुलिस के नाम पर महिला से 2 लाख रुपए हड़पने के मामले में फगवाड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी की एसएचओ ऊषा रानी ने बताया कि आरोपी मन शर्मा ने कनाडा में रह रही महिला से पुलिस के नाम पर 2 लाख लिए थे। इस पैसों से वह एक नशा तस्कर को छुड़वाना चाहता था।
जैसे ही पुलिस को इस संबंधी जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद उसे घर के पास से हिरासत में लिया गया है। पुलिस टीम ने तेजवीर सिंह उर्फ पटवारी उर्फ रिशु पुत्र वीर सिंह निवासी मॉडल टाउन फगवाड़ा को एनडीपीएस एक्ट केस में गिरफ्तार किया था।
तेजवीर सिंह को पुलिस से छुड़वाने के लिए उसकी सहेली बलजीत कौर पत्नी दर्शन राम निवासी प्रेमपुरा फगवाड़ा हाल निवासी कनाडा ने जब फगवाड़ा के मनु शर्मा से संपर्क किया तो उसने बलजीत कौर को कहा कि वह तेजवीर सिंह को पुलिस से छुड़वा देगा और तुरंत उसे 2 लाख रुपए भेज दे।
एसएचओ के अनुसार बलजीत कौर ने अपने एक पहचान वाले डॉक्टर बलवीर चौहान से पैसे का प्रबंध करवाया दिया और मन शर्मा ने पैसे उससे ले लिए। एसएचओ ने बताया कि पैसे वापस मांगने पर बलजीत कौर को धमकियां देने लगा। जिसके बाद बलजीत कौर की शिकायत पर मन शर्मा पुत्र सुमित कुमार निवासी गुरु नानकपुरा फगवाड़ा के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
