कपूरथलाः फगवाड़ा के जमालपुर के पास आज सुबह पंजाब रोडवेज़ की बस की सड़क पर खड़ी ख़राब गाड़ी से भयानक टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बस पूरी तरह नुकसान में आ गई, जबकि बस में सवार कई यात्रियों और ड्राइवर प्रभजिंदर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं।
राहगीरों ने बताया कि एक गाड़ी सब्ज़ियां ले जा रही थी। इस दौरान गाड़ी का टायर रास्ते में खुल जाने के कारण वह सड़क के बीच में रुक गई। वहीं पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रही रोडवेज़ बस अचानक उससे टकरा गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
बस ड्राइवर प्रभजिंदर सिंह ने बताया कि वह लुधियाना से जालंधर जा रहे थे कि अचानक आगे जा रही एक दूसरी कार ने ब्रेक लगा दी, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और टकराव हो गया। हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घायलों की मदद के लिए आगे आए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।