फगवाड़ाः शहर के गांव भाखडीआना में मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उसके परिजनों द्वारा फगवाड़ा के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी देते घायल परमजीत वासी भाखडीआना के साथी मनजीत सिंह ने बताया कि वह सरपंच के घर से निकलकर पंच के घर की ओर जा रहे थे कि जब वह घर के गेट के सामने पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें से एक गोली परमजीत की दाई टांग पर लगी और वह नीचे गिर गया। इतने में मोटरसाइकिल सवार वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल परमजीत सिंह को परिजनों ने सिविल अस्पताल दाखिल करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उनका घरेलू जमीनी विवाद चल रहा है। उसको शक है कि उस पर हमला उसके ही पारिवारिक सदस्यों द्वारा करवाया गया है। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा परमजीत की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के पकड़े जाने की उम्मीद है।