फगवाड़ाः फगवाड़ा के आबादी क्षेत्र में सड़क हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक घायल संदीप कुमार, राज कुमार जो कि हलवाई का काम करते हैं। जब वह मेहटा गांव से गोविंदपुर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में उनके मोटरसाइकिल की टेंपो ट्रेवल के साथ टक्कर हो गई।
जिनको घायल अवस्था में फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
