फगवाड़ा,राजेश : एसडी पुत्री पाठशाला गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हदियाबाद फगवाड़ा में जिला प्रशासन कपूरथला के निर्देशो और एसडीएम जशनदीप सिंह और नोडल ऑफिसर राजेश कुमार के नेतृत्व में स्कूल के नोडल ऑफिसर मोनिका शर्मा द्वारा लिखी और निर्देशित कर जागो निकाली गई।
इसका उद्देश्य लोगों को वोट के प्रति जागरूक करना था।इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल रीता देवी थापर ,सुपरवाइजर प्रिंसिपल वरिंदर मोहन और उसकी पूरी टीम एसडीएम दफ्तर से नोडल ऑफिसर शिकायत हरिंदर सेठी विशेष तौर पर उपस्थित हुए स्कूल के अध्यक्ष सीमा, रानी, पूनम मुर्गे, राजविंदर शर्मा, रमनदीप रानी, अमित कौर, मीनाक्षी भाटिया शामिल हुई।
संस्था के प्रधान सिंह जीव चढ़ा वाइस प्रधान कंचन गिलोत्र, मैनेजर गोपाल कृष्ण दुग्गल सचिव पल पासी और समूह कमिटी मेंबर्स ने स्कूल में आकर जागो का हिस्सा बनने के लिए एसडीएम जशनदीप का आभार प्रकट किया।
