फगवाड़ाः शहर में दिन प्रतिदिन लूट-पाट की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फगवाड़ा के जीटी रोड पर स्थित दुकान से सामने आया है जहां दो नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक दुकान के मालिक अश्विनी ने बताया कि वह और उसकी दुकान पर काम करने वाला लड़का दुकान पर बैठा हुए थे कि इतने में मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश लुटेरे आए जिनके पास तेजधार हथियार थे। उन्होंने दुकान पर आते ही हथियारों के साथ हमला बोल दिया, जिससे दुकान पर काम करने वाले लड़के को गंभीर चोटें आईं है। लुटेरे दुकान से 23,000 रुपये की नगदी लूटकर फरार होगए।
दुकान पर काम करने वाला लड़का इस घटना में गंभीर घायल हो गाया, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।