हिसारः हरियाणा के हिसार की ऑटो मार्केट में 11 दिन पहले हुई सरेआम फायरिंग, फिरौती और रंगदारी के विरोध में आज पूरा शहर बंद है। हिसार की 72 मार्केट एसोसिएशन दुकानें और बाजार बंद कर विरोध जता रही है। हरियाणा व्यापार मंडल के आह्वान पर पूरे दिन हिसार मार्केट को बंद करने का ऐलान किया गया है। ताजा हालात ये है कि शहर में पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर और कोचिंग संस्थान भी बंद हो गए हैं। इसके अलावा बार एसोसिएशन ने भी काम बंद रखने और आईएमए ने दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी बंद रखने का आह्वान किया है।
वहीं डिप्टी कमिश्नर (DC) प्रदीप दहिया ने कहा कि संगठनों द्वारा हिसार बंद के आह्वान के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा रहेगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। ऑटो मार्केट के 3 व्यापारियों से 9 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिछले सोमवार को ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम के मालिक इनेलो नेता रामभगत गुप्ता से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।
अगले दिन भीम ऑटो मोबाइल्स से 2 करोड़ और गोयल तिरपाल हाउस से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई। रंगदारी मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंपी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले व्यापार मंडल ने पुलिस को 28 जून का समय दिया था। मगर पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। इसके बाद व्यापारियों ने ऑटो मार्केट और अनाज मंडी पूरी तरह बंद कर दी थी।