ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना टाहलीवाल के अंतर्गत आते गांव गुरपलाह में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में नरेन्द्र सिंह पुत्र राम स्वरूप निवासी वार्ड न0 4 गांव बाथू ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि 7 तारीख को गुरपलाह में इसके पडोसी मनीष कुमार ,प्रिंस कुमार , विशाल कुमार सभी निवासी वार्ड न0 4 गांव बाथू तह0 हरोली ने इसके साथ मारपीट की है। जिससे इसे काफी चोटें आई है I
शिकायत के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त के विरुद्ध धारा 126(2),115(2), 352,3(5) भा0न0स0 के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।