दोस्त द्वारा कोर्ट मैरिज को लेकर हुआ था विवाद
लुधियानाः जिले के गांव में कोर्ट मैरिज से जुड़े विवाद में लड़की पक्ष के लोगों ने इंसानियत की हदे लांघ दी। गांव के ही कुछ युवकों ने न केवल उसका मुंह काला किया बल्कि उसकी दाढ़ी-मूंछ काटकर उसे अर्ध नग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उसको किसी तरह माफी मांगकर छूटना पड़ा। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। हमलावर उससे लड़की का पता पूछ रहे थे।
जानकारी देते हुए पीड़ित हरजोत सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के अर्श सैलून में वह दाढ़ी कटवा रहा था। तभी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा, सिमरनजीत सिंह, संदीप सिंह उर्फ सैम, राजवीर और रमनदीप उर्फ काका वहां पहुंचे। आरोपियों ने मिलकर पहले तो उसकी पिटाई की बाद में मुंह काला किया और सर के बाल व दाढ़ी-मूंछ काट दीं। इस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया और पूरी घटना की वीडियो भी बना ली।
पीड़ित के रिश्तेदारों मुताबिक, मामला 19 जून को हुई एक कोर्ट मैरिज से जुड़ा है। हरजोत के दोस्त गुरप्रीत ने गांव की एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। आरोपियों को शक था कि हरजोत ने गुरप्रीत की मदद की है और उसे उसके ठिकाने की जानकारी है जिसके चलते गांव वालों ने उसके साथ बर्बरता की और इंसानियत को भूलकर उसे बेइज्जत किया। पीड़ितों ने पुलिस ने न्यान की गुहार लगाई है और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
थाना मेहरबान पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर SC/ST एक्ट तहत भी कार्रवाई की जा रही है। अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकि है। पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है।