पंचकूला: साइबर क्राइम के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इसके प्रति युवाओं को जागरुक करने के लिए सेक्टर-1 गर्वनमेंट कॉलेज में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा की सांसद रेखा शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर पंचकूला और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर एंड डीसीपी क्राइम भी मौजूद रहे। इस अवसर पर युवाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान एक नाटक का मंचन भी किया गया।
इस मंचन में साइबर अपराध से कैसे बचा जाए उसको लेकर अहम जानकारी दी गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राज्यसंभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि पंचकूला पुलिस की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए और इस पर पुलिस कैसे काम करे इस पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
बच्चों को इस दौरान जागरुक किया गया। एक वैन भी शुरु की गई जो जगह-जगह जाकर लोगों को जागरुक करेगी। इससे लोगों में साइबर क्राइम को लेकर सतर्कता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल के अंतर्गत हम पूरे राज्य को साइबर क्राइम से बचाने का प्रयास करेंगे।