कांगड़ा: जिला कांगड़ा समेत उपमंडल इंदौरा में लगातार बारिश का कहर जारी है। हालात काफी बिगड़ चुके हैं। नया सीडीपीओ ऑफिस और मुख्य बाजार पूरी तरह जलमग्न हो गया है। पानी घुटनों तक भर चुका है। लोगों को आने जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का सामान खराब हो चुका है। सरकारी दफ्तर भी पानी में डूब गए हैं।
यह जो तस्वीरें आप देख रहे हैं वो इंदौरा की हकीकत बता रही है। नए सीडीपीओ ऑफिस में पानी भर चुका है। आस-पास के इलाका झील जैसा दिख रहा है। ऐसे ही इंदौरा फतेहपुर नूरपुर व जवाली विधानसभा में अधिकतर क्षेत्रों और बाजारों की तस्वीरें भी कम चिंताजनक नहीं है। दुकानों में पानी घुस गया है। सड़कें पूरी तरह डूब गई है और लोग पानी में होकर गुजरने का मजबूर है।