होशियारपुरः आज सुबह होशियारपुर में उस समय माहौल गरमा गया जब गांव पुरहीरां के लोगों ने प्रवासियों से भरी एक बस को घेर लिया और पुरहीरां थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया। जब लोगों ने बस चालक से दस्तावेज मांगे, तो चालक न तो कोई दस्तावेज दिखा सका और न ही अपना लाइसेंस।
चालक ने बताया कि यह एक टूरिस्ट बस है और वह रोजाना होशियारपुर और दूसरे शहरों से प्रवासियों को लेकर आता है। आज भी जब बस होशियारपुर के पुरहीरां गांव में पहुंची, तो उसे लोगों ने घेर लिया। इस दौरान बस का ड्राइवर कोई वैध परमिट नहीं दिखा सका जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
इस दौरान किसान नेता मंजीत राय ने कहा कि एक तरफ तो पुलिस पंजाबियों के कैमरों में चालान काटती है, लेकिन दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। बिना परमिट के यूपी और अन्य राज्यों से आ रही बसों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की धांधली बर्दाशत नहीं की जाएगी। प्रशासन इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे और जो भी यहां आ रहा है उनके पास वेलिड परमिट होना चाहिए और जो लोग यहां आ रहे हैं उनके पास भी पहचान पत्र होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों पर कार्रवाई न हुई तो वह खुद मोर्चा संभालेंगे।