सुल्तानपुर लोधी : पुलिस पर झूठा क्रॉस मामला दर्ज कर नौजवानों को तंग-परेशान करने के आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर तीन और चार के बड़ी संख्या में निवासी सोमवार को रेलवे रोड पर एकत्रित हो गए। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद सिमरजीत कौर धीर, नगर परिषद के मीत प्रधान नवनीत सिंह चीमा, पार्षद संदीप कौर चीमा और जत्थेदार दर्बारा सिंह विरदी ने आरोप लगाया कि सुल्तानपुर लोधी पुलिस ढीठशाही पर उतर आई है और जानबूझकर उनके वार्ड के नौजवानों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। नेताओं का कहना था कि गुटबाजी कर हमला करने वाले असल दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस असल दोषियों को बचाने में लगी हुई है और मौजूदा सरकार के इशारे पर निर्दोष युवकों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, जिससे इलाके के लोगों में भारी रोष है।
उन्होंने दावा किया कि उनके पास लड़ाई की वीडियो मौजूद है, जिसमें विजे कुमार और उसके साथी पर तेजधार हथियारों से हमला किया जा रहा है। हमले में विजे कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे अमृतसर के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दूसरी पार्टी के युवक अजे कुमार ने खुद को चोटें पहुंचाकर सिविल अस्पताल कपूरथला में दाखिल करवाया। नेताओं का कहना है कि लड़ाई शाम करीब 7 बजे हुई थी, जबकि अजे कुमार रात करीब 2 बजे अस्पताल में भर्ती हुआ। नेताओं ने एसएसपी कपूरथला से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि झूठे तौर पर दर्ज किए गए मामलों को तुरंत रद्द किया जाए और असल दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो थाना सुल्तानपुर लोधी और एसएसपी कपूरथला कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
वहीं इस संबंध में जांच अधिकारी एएसआई हरभजन सिंह ने बताया कि पुलिस ने कानून के तहत कार्रवाई की है। दोनों पक्षों की मेडिकल रिपोर्टें सिविल अस्पताल से प्राप्त होने के बाद ही क्रॉस मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।