मांग नहीं माने जाने पर पंजाब सरकार से भी टोल टैक्स लगाए जाने की लगाई गुहार
ऊना /सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊना में राज्य प्रवेश द्वार पर पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया । लोगों ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों के वाहनों पर भी हिमाचल एंट्री टोल टैक्स को लेकर आपत्ति जताई और इसी टोल टैक्स को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान हिमाचल प्रवेश द्वार पर चंडीगढ़ धर्मशाला हाइवे की एक साइड को लगभग एक घंटे के लिए रोक दिया गया और आने जाने वाहनों को एक ही दिशा से आना जाना पड़ा ।
लोगों का आरोप है कि पंजाब सरकार द्वारा हिमाचल से आने वाले वाहनों के लिए किसी भी प्रकार का कोई टोल टैक्स नहीं लगाया गया है और हिमाचल के वाहन बिना किसी टैक्स के पंजाब आते जाते हैं , जबकि पंजाब के लोगों को हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों से आने पर टैक्स देना पड़ता है । गौरतलब है दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की एक दूसरे राज्यों में नाते रिश्तेदारी हैं , इसी कारण दोनों राज्यों के लोगों का एक दूसरे राज्य में आना जाना रोजाना की आम बात है । ऐसे में पंजाब राज्य द्वारा हिमाचल के लोगों के लिए दरियादिली दिखाने के बावजूद हिमाचल द्वारा पंजाब के लोगों के लिए कड़े मानवीय विरोधी निर्णय तार्किक रूप से ठीक नहीं है । लोग लंबे समय से इस पर आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं , जिसका परिणाम था कि लोग अब इसे लेकर सड़कों पर उतर आए हैं ।
लोगों ने बताया कि पंजाब के सीमावर्ती नगर नंगल की नगर निगम कमेटी द्वारा , हिमाचल के वाहनों के लिए भी पंजाब द्वारा टोल टैक्स लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है । इसलिए यदि हिमाचल सरकार पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र के वाहनों के लिए टोल टैक्स नहीं हटाती है तो पंजाब द्वारा भी हिमाचल के वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। इस मौके पर परमजीत पम्मा पंजाब निवासी, कुलदीप कुमार, निशांत गुप्ता सहित भारी जनसमूह एकत्रित था।