पंचकूला: सेक्टर-5 क्षेत्र में बीती सुबह स्वस्थ, शांत और ट्रैफिक मुक्त वातावरण नजर आया। सुबह 6 बजे से लेकर 7:30 बजे तक वाहनों की रोक के साथ इलाके की सड़कों ने भी फिटनेस जोन का रुप ले लिया। बड़ी संख्या में इस दौरान लोग जॉगिंग, मॉर्निंग वॉक और रनिंग का आनंद लेते दिखे। लंबे समय बाद फिर से शुरु हुई इस पहल ने नागरिकों में नया उत्साह भर दिया।
स्थानीय निवासियों ने भी इस कदम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से इस पहल का फिर से शुरु होने का इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है कि यह मुहिम मौजूदा माननीय डीजीपी ओपी सिंह के द्वारा उस समय शुरु की गई थी जब वो पंचकूला पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे परंतु बीच में किसी कारणवश यह व्यवस्था बंद हो गई थी।
सुबह की सैर का आनंद लेने वाले एक दंपत्ति ने बताया कि उन्हें हमेशा यह डर रहता था कि सैर के दौरान कोई वाहन उन्हें अचानक से टक्कर न मार दे। साथ ही वाहनों के शोर के कारण भी परेशानी होती थी परंतु आज का अनुभव पूरी तरह से अच्छा रहा। कुछ वाहन चालक जिन्हें इस पहल की जानकारी नहीं थी।
उन्हें एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह ने व्यक्तिगत रुप से रोक कर इस स्वास्थ्य केंद्रित मुहिम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के दौरान वो वाहन चलाने की जगह पार्कों में सैर का आनंद ले सकते हैं। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने बताया कि माननीय डीजीपी ओपी सिंह द्वारा शुरु की गई इस पहल को नागरिकों का पूरा समर्थन मिल रहा है।
लोगों को शांत वातावरण में बेफिक्र होकर गतिविधियां करते देखना बहुत अच्छा लगा। यह कदम न सिर्फ नागरिकों की सेहत को प्रोत्साहित करेगा बल्कि उनको शोर और प्रदूषण मुक्त वातावरण भी देगा। पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि पहले ही दिन लोगों ने अनुशासन और सहयोग का अच्छा उदाहरण पेश किया है।
ट्रैफिक पुलिस ने फिर से वाहन चालकों से यह अपील की है कि वो निर्धारित समय सुबह 6 बजे से पहले या फिर 7:30 बजे के बाद ही इन रास्तों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखें।