पठानकोट: जिले के खन्ना पेट्रोल पंप पर हंगामा होने का मामला सामने आया है। जब एक युवक धक्का देकर अपनी एक्टिवा लेकर वापिस पेट्रोल पंप पर पहुंच गया। जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने कहा कि वह इस पंप से रोजाना पेट्रोल भरवाते हैं परंतु गाड़ी उनके द्वारा भरे गए पेट्रोल के मुताबिक नहीं चलती। अंत मे युवक ने गाड़ी मैकेनिक को दिखाई परंतु इसके बावजूद गाड़ी पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद हो गई।
प्रदर्शनकारी सभी ब्लिंकिट (Blinkit) में काम करने वाले हैं। उनका कहना है कि जैसे ही वो तेल डलवाकर थोड़ी सी दूर पर जाते हैं तो उनकी बाइक या स्कूटी में तेल खत्म हो जाता है। पेट्रोल पंप वालों से भी इस मामले में कई बार शिकायत कर चुके हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये लोग अक्सर लोगों को कम पेट्रोल भरने के लिए मजबूर कर देते हैं इसलिए वह प्रशासन से यह मांग करते हैं कि इस पेट्रोल पंप के खिलाफ उचित कार्रवाई हो।
इस मामले में पेट्रोल पंप वालों से भी बात करने की प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई। यदि वह अपना पक्ष रखना चाहते है, तो उसे भी प्रकाशित कर दिया जायेगा।