इलाके की सड़कों और घरों में दिख रहा पानी ही पानी
मोहालीः डेराबस्सी में घग्गर नदी उफान पर है। वहीं नदी के आस-पास के रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है। लोगों में नदी की वीडियो बनाने की होड़ लगी हुई है। कई लोग नदी में भरे पानी को देखने के लिए आ रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। इस दौरान छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं, जो वहां मस्ती करते नजर आ रहे हैं। प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही इन लोगों को वहां से हटाया गया।
घग्गर नदी का पानी जीरकपुर के रिहायशी इलाकों में भी पहुंच गया है। घग्गर नदी के पास बनी झुग्गियां पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं। वहीं कई सड़कों ने तो नदी का रूप धारण कर लिया है। 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण घग्गर का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। लोग वहां तमाशबीन बनकर पहुंच रहे हैं और पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोग पानी के बिल्कुल नजदीक दिखाई दे रहे हैं जो हादसे का शिकार हो सकते हैं। प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत है।