ऊना/सुशील पंडित: इसी वर्ष अगस्त माह की 11 तारीख को जेजों खड्ड में एक इनोवा गाड़ी पानी में बह गई थी। इस हादसे में देहलां व भटोली निवासी 11 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे से पूरा हिमाचल व पंजाब परिचित हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हादसे से सबक नहीं लेते। ऐसा ही एक वाक्य आज फिर उसी जगह से सामने आया
जब एक कार खड्ड के तेज बहाव में बह गई। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हुआ यूं कि जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के कार चालक ने जेजों में खड्ड पर बने काजवे से कार निकालने की कोशिश की और देखते ही देखते कार पानी के तेज बहाव के चलते खड्ड में बहने लगी, कार में 4 लोग सवार थे।
इस दौरान स्थानीय जेजों गांव के ही कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और बाद में कार को भी अन्य वाहन से खींचकर बाहर निकाला। वहीं कार व सवारों को बचाए जाने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। ऐसे लापरवाही से लोगों को बचना चाहिए।