अभी 2 दिन पहले जेल से बाहर आया था आरोपी
लुधियानाः शहर की ग्रीन सिटी कॉलोनी भामियां इलाके में उस समय हंगामा हो गया जब लोगों ने एक युवक को प्लॉट का गेट चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
लोगों ने रंगे हाथों प*कड़ा चोर, हुआ जमकर हं*गामा#ThiefCaught #PublicAction #CrimeNews #PunjabUpdates #BreakingNews #ViralVideo #LawAndOrder #LocalNews #CrowdProtest #TrendingNow pic.twitter.com/8VoDYqqrFU
— Encounter India (@Encounter_India) November 12, 2025
जानकारी मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को प्लॉट में लगे लोहे के गेट को गाड़ी में चढ़ाते हुए देखा। शक होने पर जब लोगों ने उसे रुकने के लिए आवाज लगाई तो एक युवक भाग निकला, जबकि दूसरा मौके पर ही पकड़ लिया गया। गाड़ी चालक ने पूछताछ में बताया कि 2 व्यक्तियों ने उसे कहा था कि उनके अपने प्लॉट का गेट चढ़ाना है। जब मोहल्लेवालों ने सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े गए युवक ने कबूल किया कि वह सिर्फ 2 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था और वह गेट चोरी कर रहे थे।
उसने बताया कि उसका साथी जीवन नगर इलाके का रहने वाला है जो मौके से भाग गया। मौके पर पहुंचे कॉलोनीवासियों ने आरोपी की जमकर छित्तर परेड की और फिर पुलिस को सूचना दी। वहीं मीडिया ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने माना कि वह चोर है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी करता है। उसने कहा कि नशे में ही ये काम करने लगा। उसने यह गेट कबाड़िये में बेचकर घोड़ा कॉलोनी से किसी महिला से हैरोइन का नशा लेना था। उसने बताया कि वह पहले भी चोरी के केस में जेल में रह चुका है और अभी वह 2 दिन पहले ही जेल से बाहर आया है।
प्लॉट के मालिक ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उनके प्लॉट का गेट चोरी हो जाएगा। सूचना पर पहुंची मुंडियां चौकी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी हैं और फरार आरोपी की तलाश जारी है।