लुधियानाः शहर में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला शहर के कश्मीरी नगर चौक से सामने आया है जहां, 2 चोर एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे कि लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने दोनों चोरों की पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी। थाना डिवीजन नंबर 3 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी देते हुए रजनीश निवासी मध्य प्रदेश हाल निवासी न्यू शक्ति नगर ने बताया कि वह कश्मीरी नगर में सड़क पर खड़ा था। पीड़ित ने बताया कि उसने टाइम देखने के लिए फोन निकाला ही था कि एक्टिवा सवार 2 युवक आए और उससे उसका मोबाइल छीन लिया, तभी रजनीश ने एक युवक की शर्ट पकड़ ली और शोर मचा दिया, जिससे लोग इकट्ठा हो गए और दोनों चोरों को पकड़ लिया और उसका मोबाइल वापस करवाया। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया और चोरों को पुलिस के हवाले किया।
इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले कई हफ्तों से यहां लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इलाके में पैनी नजर रखी जाए और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने चोरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।