ऊना/सुशील पंडित: शहर में लगातार बढ़ रही चोरी व अपराध की घटनाओं ने आम जनता की नींद उड़ा दी है। आये दिन हो रही बाइक चोरी की वारदातों से लोग न केवल परेशान हैं, बल्कि आम जनमानस में भय व असुरक्षा का माहौल पनप रहा है। इसी विषय को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई ने अतिरिक्त उपायुक्त ऊना को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की।
इकाई मंत्री सूर्य शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से ऊना शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं। अब हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि ये घटनाएं केवल रात तक सीमित नहीं रह गईं, बल्कि खुले दिन में और भीड़भाड़ वाले मुख्य चौराहों पर भी लोग अपनी बाइक खो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी बीते दिन ही संतोषगढ़ से ऊना पढ़ाई करने आए एक छात्र की बाइक चोरी हो जाना छात्रों और उनके परिवारों के बीच गहरी चिंता का विषय बन गया है। शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्यों में आमतौर पर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती थी, लेकिन अब ऊना जैसे अपेक्षाकृत छोटे शहर में चोरों का इस तरह से बेखौफ सक्रिय होना पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाइक चोरी में सक्रिय गिरोह अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिससे अपराधियों के हौंसले और मजबूत हो रहे हैं। यदि समय रहते इनपर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में चोरी और अन्य अपराधों में इज़ाफा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
विद्यार्थी परिषद जिला प्रशासन से मांग की है कि बाइक चोरी के मामलों में सक्रिय आपराधिक गिरोहों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए व शहर के सभी मुख्य चौक व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और गश्त को दिन और रात दोनों समय बढ़ाकर जनता में सुरक्षा की भावना पैदा की जाए।