लुधियानाः शहर के ताजपुर रोड सेंट्रल जेल के पास 4 दिनों से बिजली गुल है जिसस लोग काफी परेशान हैं। गुस्साए लोगों ने आज सड़क जाम कर दी और विभाग के प्रति अपना गुस्सा प्रकट किया। मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के पार्षद ने लोगों को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
जानकारी मुताबिक, लुधियाना के ताजपुर रोड के पास 4 दिनों से बिजली बंद है। लोग पानी के लिए भी परेशान हो रहे हैं। उपर से बारिश का कहर और दूसरी और बिजली न आने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने गुस्साए में आकर सड़क पर धरना लगा दिया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया और आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लोगों ने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन से बिजली न आने की शिकायत की, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके बाद इलाके के निवासियों ने तंग आकर करीब 12 घंटे तक सड़क जाम रखी। इलाका निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए ताकि उन्हें हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके। अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो सड़क ऐसे ही जाम रहेगी। इस दौरान मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के पार्षद ने लोगों को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।