लुधियानाः पंजाब बंद की कॉल को लेकर भले ही किसानों को व्यापारियों सहित जत्थेबंदिया का पूर्ण रूप से समर्थन मिल रहा है, लेकिन पंजाब बंद की कॉल को लेकर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते कुछ जगहों पर किसानों के साथ राहगीरों की बहस भी हो रही है। वहीं ताजा मामला खन्ना से सामने आया है, जहां पंजाब बंद की कॉल को लेकर राहगीर काफी परेशान हो गए।
इस दौरान राहगीरों की किसानों के साथ तीखी नोक-झोंक भी हो गई। दरअसल, कार चालक ने किसानों ने कागज दिखाए ओर रास्ता मांगा। वहीं अन्य सिख व्यक्ति रास्ता ना मिलने को लेकर भड़क गया। राहगीरों को कहना है कि वह दवाई लेने के जाने लगा लेकिन उसे रास्ता नहीं मिल रहा। जिसके चलते वह समराला रोड़ से पैदल आया है। इस दौरान एक किसान उसे शांत रहने की अपील कर रहा है, जबकि दूसरा कह रहा है कि वह कल दवाई ले लेता।
जिसके बाद राहगीर भड़क गया और कहने लगा कि कल डॉक्टर ने दवाई लिखकर नहीं दी। व्यक्ति ने कहा कि आपकी लड़ाई सरकार से हैं आप हमें परेशान ना करें। किसान ने कहाकि वह आप सबके लिए ही लड़ाई लड़ रहे है। व्यक्ति ने हाथ जोड़कर कहा कि वह हमारे लिए लड़ाई ना लड़े और हमें दवाई लेने के लिए जाने दें। वहीं अन्य राहगीर ने कहाकि वह एयपोर्ट से आया है, लेकिन उसे जाने नहीं दिया जा रहा। व्यक्ति कहने लगे कि तीसरे दिन किसानों द्वारा सड़क जाम कर दी जाती है।