चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत मंगलवार को फिरोजपुर जिले के पल्ला मेघा माल विधानसभा क्षेत्र के माल पटवारी बलकार सिंह को भूमि अधिग्रहण के दौरान 1,11,08,236 रूपये का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विजिलेंस की जांच के दौरान विजिलेंस ने पाया कि पंजाब सरकार ने वर्ष 2002-2012 के दौरान गांव पल्ला मेघा के पास न्यू मोहम्मदी वाला सीमा चौकी के निर्माण के लिए बीएसएफ के लिए 46 कनाल जमीन का अधिग्रहण किया था।
उन्होंने आगे कहा कि उक्त आरोपी पटवारी जिसे बर्खास्त किया गया है ने दो अन्य आरोपियों बिल्लू सिंह निवासी पल्ला मेघा, जिला फिरोजपुर व अमृतबीर सिंह निवासी गांव असल उत्तर, जिला तरनतारन के साथ मिलीभगत कर 1,11,08,236 रुपये का गबन किया। आरोपी पटवारी ने भू-राजस्व रिकॉर्ड को फिर से बदल दिया था और उक्त सह-अभियुक्तों के नाम जमीन के मालिक के रूप में दर्ज किए थे। इसके बाद दिनांक 07-11-2012 को इन्होंने फर्जी अभिलेख के आधार पर दोनों सह अभियुक्तों को मुआवजे के रूप में 55,54,118 रुपये के दो चेक भी जारी किये। इसके साथ ही आरोपी पटवारी ने सह आरोपियों को आर्थिक लाभ दिलाने की नीयत से सरकारी जमीन से सटे 16 कनाल व 16 मरले निजी जमीन का अधिग्रहण किया था।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 218, 409, 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी और अपराध निवारण की धारा 13(1)(ए), 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त तीन अभियुक्तों के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।(2) के तहत विचारण क्रमांक 05 दिनांक 21-02-2023 विजिलेंस थाना फिरोजपुर में किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है।