ऊना/ सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के देशभक्ति क्लब ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर शहीदी दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय कैडेट कोर गर्ल्स बटालियन सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। मुख्यातिथि कर्नल शांडिल्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी के लिए राष्ट्र प्रथम होना चाहिए। शहादत का असली मायने तो परिवार जानता है, लेकिन उनको याद करके हम सभी भी उन्हें अपना सम्मान दे सकते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतदेव भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह दिन उन वीरों के बलिदान को याद करने का दिन है जिनकी बदौलत आज हम आजाद होकर खुली हवा में सांस ले रहे हैं। साथ ही उन वीरों को भी याद करने का है जिनकी वजह से आज हम अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं। इस अवसर पर राखी मेकिंग, ग्रीटिंग्स कार्ड मेकिंग तथा देशभक्ति के गीतों पर आधारित एकल गायन प्रतियोगिता करवाई गई। राखी मेकिंग प्रतियोगिता में सुश्री पल्लवी ठाकुर के राखी को प्रथम स्थान, सुश्री मोनिका शर्मा को द्वितीय स्थान, सुश्री पलक की राखी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक एसोसियेट प्रोफेसर श्रीमती शशि कंवर, डॉ मीता शर्मा तथा डॉ. के. के. पाण्डेय रहे।
ग्रीटिंग्स कार्ड मेकिंग में सुश्री अमनप्रीत कौर के ग्रीटिंग्स कार्ड को प्रथम, सुश्री निहारिका को द्वितीय, सुश्री नेहा धीमान ने प्रतियोगिता का तृतीय पुरस्कार जीता। इस प्रतियोगिता के निर्णायक एसोसियेट प्रोफेसर डॉ सुमीक्षा तथा डॉ. रजिन्दर कुमार रहे। एकल गायन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सुश्री सिमरन कौर को, द्वितीय पुरस्कार सुश्री नेहा को तथा अंकुश कुमार को प्रतियोगिता का तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक एसोसियेट प्रोफेसर डॉ संजय वर्मा, डॉ बलविन्दर सिंह राणा तथा डॉ. रुचि शर्मा रही।
राष्ट्रीय कैडेट कोर की गर्ल्स कैडेट्सों ने देशभक्ति पर आधारित सामूहिक प्रस्तुतियां देकर सबकी आंखें नम होने पर मजबूर कर दिया।एनसीसी कैडेट्स पलक तथा सेजल रायजादा द्वारा बनाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म को सभी लोगों ने बहुत सराहा।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा देशभक्ति का जज्बा पैदा करने वाले लघु नाटिका प्रस्तुत किए। इस मौके पर एसोसियेट प्रोफेसर पुनीत कंवर, डॉ. अश्विनी पटेल,डॉ. रुचि शर्मा, संजय शर्मा, शिव कुमार मंजीत सिंह मान, डॉ. विपुल कुमार गौतम तथा बड़ी संख्या में छात्र और प्राध्यापक उपस्थित रहे। देश भक्ति क्लब की संयोजक डॉ मोनिका खन्ना ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।