नई दिल्ली: रविवार कोबिहार की राजधानी पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 316 दर्ज किया गया, जिससे पटना भारत के सबसे दूषित शहरों में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। एक्यूआई 316 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम चार बजे के बुलेटिन के अनुसार, उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा जहां एक्यूआई 346 दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के मुताबिक, लंबे समय तक ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता रहने पर सांस लेने से संबिधत बीमारियां हो सकती हैं। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां प्रदूषण के स्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के करीब पहुंच गया है।