सीवर बंद होने से जमा हुआ पानी, फैली बदबू
फिरोजपुर: जिले का सिविल अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार सुर्खियों में रहा है। कई लोग तो सोशल मीडिया पर यह भी टिप्पणी कर चुके हैं कि अस्पताल के अंदर डॉक्टर नहीं मिलते और बाहर मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है। अब मरीजों के लिए नई मुसीबत सीवर ने खड़ी कर दी है। जहाँ लोगों को सीवर के गंदे पानी में खड़े होकर दवाइयाँ लेनी पड़ रही हैं। इस ओर न तो स्वास्थ्य विभाग ध्यान दे रहा है और न ही जिला प्रशासन।
लोगों ने बताया कि सिविल अस्पताल में पिछले कई दिनों से सीवर बंद पड़ा है और सीवर का गंदा पानी दवाइयों वाली खिड़की के सामने जमा हो गया है। जिस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी से बदबू तो फैल ही रहे है साथ ही भयानक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। इस दौरान लोगो को अस्पताल में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वही सफाई की बात की जाए, तो अस्पताल के बाथरूम पानी से भरे पड़े हैं। कई बाथरूम ताले लगाकर बंद किए हुए हैं। लोगों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि सिविल अस्पताल के प्रबंधों का जायजा लेकर समस्याओ का समाधान किया जाये।
लोगों की इन समस्याओं को लेकर जब सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर निखिल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अस्पताल का सीवर नया बनने वाला है, जिसके टेंडर के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और जल्द ही नए सीवर का काम शुरू हो जाएगा।