सिविल अस्पताल बंगाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 22 लाख का बजट पारित
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के सिविल अस्पताल बंगाणा की रोगी कल्याण समिति की बैठक उपमंडलाधिकारी कार्यालय बंगाणा में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक विवेक शर्मा ने की, जिसमें समिति के सदस्यों, अस्पताल प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस बैठक में इस वर्ष के लिए 22 लाख रुपये के बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसका उद्देश्य अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। विधायक विवेक शर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल बंगाणा न केवल बंगाणा क्षेत्र बल्कि आसपास की 25 पंचायतों के हजारों परिवारों के लिए एकमात्र प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है। इसलिए इस अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा उद्वेश्य है। कि सिविल अस्पताल बंगाणा में मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ से लेकर सारा स्टाफ मौजूद है और सिविल अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मरीजों को मिल रही है।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में चर्चा के दौरान विधायक ने कहा कि आने वाले एक माह के भीतर अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल में स्थापित की जाएगी। इससे गर्भवती महिलाओं समेत अन्य मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें अभी तक अल्ट्रासाउंड जांच के लिए निजी क्लीनिक या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में एमरजेंसी वार्ड भी बनाया जाएगा। इस वार्ड में तीन बेड की व्यवस्था की जाएगी ताकि आकस्मिक और आपातकालीन स्थिति में मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध हो सके।
विधायक ने कहा कि जनता अस्पताल के भीतर कैंटीन शुरू करने की योजना भी पारित की गई है। इससे मरीजों और उनके तीमारदारों को खाने-पीने की वस्तुएं उचित दाम पर उपलब्ध हो सकेंगी। साथ ही, अस्पताल में एक जन औषधि केंद्र स्थापित किया जाएगा जहां मरीजों को कम कीमतों पर जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं अस्पताल की रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाएगी। इससे न केवल स्टाफ को सुरक्षित माहौल मिलेगा, बल्कि मरीजों को भी आपात स्थिति में सहारा मिलेगा। रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय गणमान्य लोगों और समिति सदस्यों से भी अस्पताल के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए।
इस बैठक में एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल,तहसीलदार बंगाणा अमित कुमार,खंड बिकास अधिकारी सुशील कुमार,कृषि अधिकारी सतपाल धीमान,थाना प्रभारी रोहित चौधरी, एडीओ विद्युत उदित, जिला पार्षद सदस्य सत्या देवी, कमेटी अध्यक्ष राम आसरा शर्मा,देसराज मोदगिल, केवल कृष्ण शर्मा,यूबा नेता सुदेश शर्मा,वीडीसी सदस्य जोगेंद्र देव आर्य के अलावा सभी अधिकारी कर्मचारी एवं बडी संख्या के गणमान्य मौजूद रहे।