6 माह पहले हुई थी शादी
पटियालाः समाना के गांव कुलारां में युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाते हुए जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। दरअसल, युवक रूठी पत्नी को बहनों के साथ मनाने के लिए ससुराल गया था। जहां व्यक्ति ने ससुरालियों की बेइज्जती से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर समाना पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर पत्नी व उसके पिता के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आरोपियों की पहचान प्रदीप कौर व जगतार सिंह निवासी रामपुरा फूल जिला बठिंडा के तौर पर हुई है। जोरा सिंह निवासी गांव कुलारां जिला पटियाला की ओर से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक उनके बेटे कुलवंत सिंह की शादी दिसंबर 2023 में बठिंडा का रहने वाली प्रदीप कौर के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद ही प्रदीप कौर अपने पति को छोटी-छोटी बातों पर तंग-परेशान व मारपीट करने लगी।
चार महीने पहले प्रदीप कौर रूठ कर अपने मायके चली गई। उनका बेटा पत्नी को मनाकर वापस घर ले आया था। कुछ दिनों के बाद प्रदीप कौर फिर से किसी बात को लेकर रूठ गई और मायके चली गई। कुलवंत सिंह अपनी बहनों के साथ बठिंडा में अपने ससुराल गया। वहां अपनी पत्नी प्रदीप कौर को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन प्रदीप कौर व उसके पिता ने कुलवंत सिंह व उसकी दोनों बहनों को काफी बेइज्जत किया। इसके बाद वह काफी परेशान रहने लगा। इसी कारण कुलवंत सिंह ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।