पटियालाः पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर वोटिंग 4 बजे खत्म हो गई। वहीं वोटिंग खत्म होने के बाद शादीपुर खुड्डा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शादीपुर खुड्डा के पोलिंग बूथ से कुछ अज्ञात युवक बैलेट बॉक्स लेकर फरार हो गए। हालांकि, कुछ देर बाद यह बैलेट बॉक्स पोलिंग बूथ के पास खेतों में से बरामद हो गए।
इस बारे में जानकारी देने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर में करीब 20-25 अज्ञात युवक मतदान केंद्र पर आए और उन्होंने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक मतदान केंद्र में से बैलेट बॉक्स लेकर भाग गए।
इसके बाद जब पोलिंग बूथ के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो बैलेट बॉक्स वहीं पास में खेत में से बरामद हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी बीच सांसद धर्मवीर गांधी मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।