नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 2 सीआरपीएफ के स्कूलों को बम की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। दरअसल, साकेत, पटियाला हाउस, रोहिणी और द्वारका कोर्ट को ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली। इसके साथ ही दो CRPF स्कूलों को भी धमकी भेजी गई। सभी जगहों को खाली कराकर तलाशी शुरू कर दी गई है। इन ईमेल के बाद सभी जिला अदालतों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षाबलों की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
साकेत कोर्ट परिसर में एहतियाती जांच के तहत बम निरोधक दस्ता लगातार गहन तलाशी अभियान चला रहा है। इस घटना के बाद पूरे शहर में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है, खासकर उन स्थानों पर जहां अधिक भीड़ या संवेदनशील गतिविधियां रहती हैं। सिर्फ अदालतें ही नहीं, बल्कि मंगलवार को द्वारका और प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ के दो स्कूलों को भी बम धमकी वाले ईमेल मिले। दोनों स्कूलों में सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और जांच टीमें सक्रिय हैं। देश की राजधानी में हाल ही में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरे NCR में पहले से ही दहशत का माहौल है।
फरीदाबाद से लेकर लखनऊ और सहारनपुर तक पुलिस और एजेंसियों की छापेमारी और गिरफ्तारियां जारी हैं। ऐसे माहौल में बम धमकी वाले ईमेल मिलना सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को और बढ़ा रहा है। सिर्फ अदालतें ही नहीं, बल्कि मंगलवार को द्वारका और प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ के दो स्कूलों को भी बम धमकी वाले ईमेल मिले। दोनों स्कूलों में सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और जांच टीमें सक्रिय हैं।
देश की राजधानी में हाल ही में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरे NCR में पहले से ही दहशत का माहौल है। फरीदाबाद से लेकर लखनऊ और सहारनपुर तक पुलिस और एजेंसियों की छापेमारी और गिरफ्तारियां जारी हैं। ऐसे माहौल में बम धमकी वाले ईमेल मिलना सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को और बढ़ा रहा है।