जालंधर(ENS): थाना आठ के अंतर्गत आते सोढल रामलीला ग्राउंड के पास दो बाइक सवार झपटमारों ने पैदल जा रहे युवक का मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनते समय राहगीरों ने झपटमारों का पीछा कर उन्हें गुजा पीर रोड के पास एक को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। लोगों ने पकड़े हुए झपटमार की धुनाई के बाद उसे थाना आठ की पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस उसे अपने साथ थाने ले लगी।
घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित अरुण यादव ने बताया कि वह आनंद विहार में पेंट का काम करके वापस घर लौट रहा था कि जब वह रामलीला ग्राउंड सोढल के पास पहुँचा तो पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने उसके हाथ में पकड़ा हुआ मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनने के बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर वहां से निकल रहे राहगीरों में झपटमारों का पीछा करना शुरू कर दिया और उसमें से एक को दबोच लिया, जबकि एक साथी भागने में कामयाब हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पकड़े हुए झपटमार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट होते देख लोगों की जमा भीड़ ने संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर आठ के जांच अधिकारी एएसआइ सेवा सिंह पहुँचे। वह चोर को पकड़कर साथ ले गए और मामले की जांच में जुट गए।