नई दिल्लीः यात्रियों को अब मेट्रो से सफर करने के लिए अधिक जेब ढीली करनी होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार से आधिकारिक तौर पर टिकट किराए में बढ़ोतरी कर दी है। मेट्रो ने विभिन्न लाइनों पर 1 रुपए से लेकर 4 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में 5 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। दिल्ली मेट्रो ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी।
बढ़ोतरी के बाद, 0 से 2 किलोमीटर के बीच की छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 11 रुपए देने होंगे, जबकि 32 किलोमीटर से ज्यादा की सबसे लंबी दूरी तय करने वालों को 64 रुपए देने होंगे। इस बढ़ोतरी से पहले न्यूनतम किराया 10 रुपए था।
डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन स्थिरता सुनिश्चित करने, हाई सर्विस स्टैंडर्ड को बनाए रखने और भविष्य में बुनियादी ढांचे के अपग्रेडेशन के लिए किराए में बढ़ोतरी जरूरी है। डीएमआरसी का कहना है कि किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है।