नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सोना तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर 46.47 लाख का सोना के साथ यात्री को पकड़ा गया है। बिहार का यात्री दुबई से शरीर में छिपाकर सोना लाया था। यात्री ने सोने का बुरादा बनाकर जेली में मिलाया फिर शरीर के निचले हिस्से में छिपा लिया। एयरपोर्ट से बिहार का यात्री बाहर भी निकल गया, लेकिन पुलिस ने हैंडलर के साथ पकड़कर कस्टम विभाग की टीम को सौंप दिया। बिहार का यात्री सोना तस्करों का प्यादा था। हैंडलर दुबई से आए यात्री का इंतजार कर रहे थे। यात्री को दुबई से लाया गया सोना हैंडलरों के हवाले करना था। एयरपोर्ट के बाहर निकलने पर पुलिस को या्त्री की गतिविधियां संदिग्ध लगी। मामले की पुष्टि होने के बाद यात्री समेत तीनों लोगों को सरोजनीनगर पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े जाने पर यात्री ने दोनों हैंडलरों से अनभिज्ञता जाहिर की।

पूछताछ में बिहार के यात्री ने दुबई से सोना छिपाकर लाए की बात स्वीकार की। पुलिस ने कस्टम विभाग की टीम के हवाले यात्री को कर दिया। स्कैनर से जांच में यात्री के पास 749 ग्राम यानी 46 लाख रुपए का सोना बरामद हुआ।एयरपोर्ट की इंटेलिजेंस यूनिट को मुखबिर से विदेशी सिगरेट लाए जाने की भी सूचना मिली थी। इंटेलिजेंस यूनिट ने जानकारी कस्टम विभाग के साथ साझा की। कस्टम विभाग की टीम ने 4 संदिग्ध यात्रियों को किनारे ले जाकर स्कैनर से जांच की। जांच के क्रम में 1377.58 ग्राम सोना और 48000 विदेशी सिगरेट बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 86 लाख रुपए बताई जा रही है।
