मुंबईः हार्बर लाइन पर मानखुर्द से वाशी जा रही लोकल ट्रेन से एक यात्री के गिरने का मामला सामने आया है। यह घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद लोकल ट्रेन को रोक दिया गया जिसके कुछ ही देर बाद पनवेल की ओर आ रही एक जनरल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ गई, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया, लेकिन ट्रेन सुरक्षित दूरी पर रुक गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
इसके चलते कई ट्रेने प्रभावित हुई। वहीं घायल यात्री को आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इस बीच लोकल ट्रेन के 20 मिनट तक एक ही जगह रुकने से पनवेल वाशी जाने वाली लोकल ट्रेनें थोड़ी देरी से चली।