नई दिल्ली: बिग बॉस 13 से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले पारस छाबड़ा इन दिनों यूट्यूब पर अपना कमाल दिखा रहे हैं। पारस यूट्यूब की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुके हैं हालांकि वो ग्लैमर वर्ल्ड की दुनिया का भी हिस्सा है परंतु फिर भी अपने संस्कारों के साथ जुड़े हुए हैं। अब हाल ही में एक्टर वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। उन्होंने महाराज के साथ अपने दिल की बड़ी कश्मकश शेयर की जिसके बाद महाराज ने उन्हें बड़ी सलाह दी।
‘ऐसा नहीं कहना है’
पारस छाबड़ा ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि – ‘मझे राधा रानी से प्रेम है इसलिए मैं सुखद अनुभव सबसे साथ साझा कर देता हूं’। इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए सब ये नहीं कर पाएंगे और आप खाली हो जाएंगे। पारस कहते हैं कि- ‘मेरा एक शो है यूट्यूब पर जिस पर मैं बोलता हूं जहां मैं राधा रानी की बात करता हूं’। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि- ‘उनकी बात करना अलग है लेकिन ये बात कहना है कि मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है मुझे ऐसा फील हो रहा है इससे या तो आप पाखंड में आ जाएंगे या तो आपका अनुभव खत्म हो जाएगा क्योंकि सत्य सिद्धांत हैं। हम अपने अनुभव दूसरों के साथ ऐसे शेयर कर सकते हैं कि मुझे संत ने ऐसा कहा है कि ऐसा कर लें लेकिन मुझे अनुभव होता है वो नहीं कहना है’।
View this post on Instagram
‘मैं एक आम आदमी हूं’
पारस ने आगे कहा कि – ‘मैं एक आम आदमी हूं संत नहीं हूं मुझे लगता है कि जिसने राधा नाम जपना शुरु किया और लीलाएं होने लगी। राधा रानी चमत्कार दिखाने लगी तो लगता है कि बताओ लेकिन अब से मैं संतों का नाम लूंगा’। प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि – ‘अपनी बात को दूसरों को ऐसे बताओ कि हमें ऐसे-ऐसे साधक मिले जो बिल्कुल राधा नाम नहीं जपते थे लेकिन जब उन्होंने जपना शुरु किया तो बहुत फायदा मिला। प्रेमानंद महाराज ने उनसे कहा कि अपनी बात बताइए लेकिन किसी साधक का नाम लेकर। इससे आप अपनी बात भी बोल देंगे और बच भी जाएंगे’।
‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुके हैं पारस
पारस छाबड़ा के करियर की अगर बात करें तो वह कई सारे टीवी रिएलिटीज शो में दिख चुके हैं परंतु उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस 13’ से मिली थी। बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद वह डिप्रेशन में भी रहे थे परंतु फिर उन्होंने दोबारा से कमबैक किया। अब वो अपने पॉडकास्ट के जरिए लोगों के साथ जुड़े हैं। पारस का भक्तिमय रुप फैंस को खूब भाता है। उनके राधा नाम जपने की भी काफी तारीफ होती है।