लुधियानाः शहर के एक बर्तन ट्रेडर की उसके रिश्तेदारों ने दुकान में धुसकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस घटना में बर्तन कारोबारी की पत्नी,बेटा और बेटी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
Punjab: दुकान में घुसकर बर्तन ट्रेडर पर किया हमला, देखें CCTV#Cheer4Bharat #LakshyaSen #Badminton #Iran #SakhisamvadGujarat #IsmailHaniyeh#FilatexFashionsLtd #मुंशीप्रेमचंद #Tehran#इस्माइलहानिया #अनुरागठाकुर pic.twitter.com/Q86rjyXJRq
— Encounter India (@Encounter_India) July 31, 2024
जानकारी देते हुए पीड़ित बृजेश ने कहा कि वह बीते रात पत्नी पूजा, बेटा नैतिक और बेटी के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी उनके रिश्तेदार समीर कपूर, उसकी पत्नी तमन्ना कपूर निवासी हरचरण नगर आल्टो कार में उनकी दुकान पर आए ओर बिना किसी वजह से उनको थप्पड़ जड़ दिए। उसकी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। समीर कपूर के साथ उसकी पत्नी और बेटी भी थी। उन लोगों ने जब अपने बचाव में विरोध करना चाहा तो उन लोगों ने गालियां देते हुए किसी तेजधार हथियार से उसकी शरीर पर वार कर दिया। हमलावरों ने उसकी दुकान का सामान भी तोड़ दिया। आस-पास के दुकानदार जब तक इक्ट्ठे होते तब तक वह फरार हो गए।
पीड़ित बृजेश मुताबित उसने अपना मैडिकल करवा हमलावरों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 3 में शिकायत दी है। उधर, इस मामले में दूसरे पक्ष के समीर कपूर से उनका पक्ष लेना चाहा लेकिन उन्होंने अपना पक्ष देने से मना कर दिया।